संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Oct 2024 12:53 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6721362d425a5f685f0269a4″,”slug”:”accused-of-murdering-father-away-from-police-amethi-news-c-96-1-ame1002-128592-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: पुलिस की पकड़ से दूर पिता की हत्या का आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Oct 2024 12:53 AM IST
अमेठी सिटी। बाजारशुकुल इलाके में रविवार की देर रात पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग पिता की पीट कर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। गांव में मृतक का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव निवासी रामनाथ पासी (70) को पारिवारिक विवाद में बेटे मनोज ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। मामले में उनके बड़े बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मनोज के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में मातमी सन्नाटे के साथ रिश्ते को शर्मसार होने की यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही है।
वहीं, घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।