संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 30 Oct 2024 12:11 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67212c6fb6d6ae90e505c974″,”slug”:”bike-riding-salesman-died-due-to-collision-with-vehicle-orai-news-c-224-1-ori1005-121616-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 30 Oct 2024 12:11 AM IST
उरई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एट के कस्बा निवासी राजेश उर्फ डिंपल (32) सेल्समैन का काम करता था। सोमवार को वह बाइक से सामान बेचने झांसी जिले के पूंछ जा रहा था। तभी ओवरब्रिज के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पिता दुर्गाचरन अपने बेटे जोंटी के साथ सीएचसी पहुंचे और शव देख कोहराम मच गया। बताया कि वह दुकानों में सामान बेचने का काम करता था। बताया कि वह तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था। पिता बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं।