जालौन। सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और पति के अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटों बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कैंथ गांव निवासी सुमित कुमार (27) अपने साथी के साथ बहन की ससुराल भेंड गया था। सोमवार की रात बाइक से घर लौटते समय ट्रैक्टर से बाइक की भिडंत से सुमित की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार की शाम छह बजे सुमित का अंतिम संस्कार किया गया। सुमित की मौत का सदमा उसकी पत्नी रीता बर्दाश्त नहीं कर सकी। अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन व रिश्तेदार घर लौटे तो रीता की तबीयत बिगड़ गई। रात 10 बजे हालत अधिक बिगड़ने पर परिजन रीता को अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में पति के वियोग में रीता ने भी दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह रीता का भी अंतिम संस्कार किया गया।
दीपावली के पर्व पर एक ही घर से दो अर्थी उठने से गांव में मातम पसर गया। सुमित के पिता कालका प्रसाद व मां कमला देवी इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार कालका प्रसाद मजदूरी का काम करते थे और अब बीमार चल रहे हैं। सुमित उनका इकलौता बेटा था, जो प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसी से परिवार को उम्मीद थी। लेकिन सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। सुमित का दो वर्षीय बेटे रियांश को पता भी नहीं है कि उसके सिर से माता और पिता दोनों का साया छिन गया है।