Firing on policemen who came to catch the miscreant panic in areaaccused absconded teams engaged in search

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर का रहने वाला शातिर बदमाश वीरू अहिरवार कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार को शातिर बदमाश तमंचा लेकर मोहल्ले के लोगों को धमका रहा था। इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने फोन के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर कोतवाली में तैनात सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने तमंचा लेकर घूम रहे शातिर बदमाश वीरूअहिरवार को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने सिपाहियों को देखकर तमंचे से फायरिंग कर दी। इससे सिपाहियों ने अपना बचाव किया। इस दौरान सिपाहियों ने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। फायरिंग से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए।

वहीं, फायरिंग की सूचना जैसे ही उरई कोतवाली पुलिस को हुई, तो कोतवाली पुलिस में तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। साथ ही, इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को बताया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए टीम में गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *