तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था, आरोपी पर दस से अधिक मामले दर्ज, जमानत पर बाहर चल रहा बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। शहर के इंदिरा नगर में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहे बदमाश को जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी। इससे सिपाही बाल-बाल बच गए। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी मौके से भाग गया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी वीरू अहिरवार कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा है। उस पर चोरी, लूट व मारपीट सहित दस मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शुक्रवार रात वह तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इस पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली में तैनात सिपाही आलोक व सुरेश पटेल बाइक से उसे पकड़ने पहुंचे। जब उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
गनीमत रही कि सिपाही बाल-बाल बच गए। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सिपाहियों ने आरोपी का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के चलते वह भाग गया। सिपाहियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश की, लेकिन वह भाग चुका था। लोगों ने बताया कि वह भय बनाकर लोगों को धमकाकर वसूली करने का प्रयास कर रहा था। सिपाही सुरेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि तमंचा लहराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की है। रिपोर्ट दर्जकर तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीलीभीत के चौक बाजार में घटना के बाद जांच पड़ताल करते सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी। संवाद