Jalaun News: पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस व बाइक बरामद की है।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67263938b00ebdb12a0a2fc2″,”slug”:”jalaun-accused-of-firing-on-police-team-arrested-in-encounter-2024-11-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस व बाइक बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
तमंचा लहरा रहे युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम को उसके पास से तमंचा कारतूस व बाइक मिली है। आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। उसके दो साथी मौके से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी वीरू अहिरवार शुक्रवार को तमंचा लेकर मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को धमका रहा था। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर सिपाही सुरेश पटेल व आलोक मौके पर पहुंचे और वीरू को पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने सिपाहियों को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाई। तभी आरोपी मौकेे का फायदा उठाकर भाग गया। घटना से खलबली मच गई थी।