रिटायर फौजी को पीटते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घुरवारा चौकी के अंदर रिटायर फौजी इंदल सिंह को पीटने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में रविवार को घुरवारा चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया। प्रकरण की विवेचना डलमऊ कोतवाली के बजाय अन्य थाने से कराई जाएगी। साथ ही पुलिस कर्मियों की ज्यादती की जांच सीओ सदर अमित सिंह को सौंपी गई है।
इंडियन वेटरंस आर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एसपी मिश्रा, सदस्य उमाशंकर सिंह, सीके शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से मिला। चौकी के अंदर रिटायर फौजी के साथ की बर्बरतापूर्ण की गई पिटाई पर नाराजगी जताई। सभी ने चौकी प्रभारी हिमांशू मलिक के खिलाफ कार्रवाई करने और डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर की भूमिका की जांच कराने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट