{“_id”:”672916c5953b2cc44f00d8a4″,”slug”:”uncontrollable-bike-falls-into-ravine-and-collides-with-tree-driver-dies-orai-news-c-224-1-ori1005-121753-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेकाबू बाइक खड्ड में गिरकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 05 Nov 2024 12:17 AM IST

कोंच। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरकर पेड़ से टकरा गई। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात कोंच-जालौन मार्ग पर भेड़ गांव के पास हुई। युवक अपनी रिश्तेदारी से होकर घर लौट रहा था।
कैलिया थाना क्षेत्र के सेता गांव निवासी कमलेश उर्फ करन अहिरवार (30) रविवार को जालौन कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था। देर रात घर लौटते समय कोंच-जालौन मार्ग पर भेंड़ के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक कंट्रोल नहीं हो पाई और सीधे खड्ड में जाकर पेड़ से टकरा गई। घटना में चालक कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार राय भी मौके पर पहुंचे गए और पुलिस ने उसकी जेब में पड़े मोबाइल से नंबर निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी।
परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि युवक मजदूरी करता था, उसके दो बेटे हैं। सूचना के बाद घर मे ंकोहराम मच गया। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि पुलिस गश्त के दौरान बाइक की जलती लाइट देखकर हादसे की जानकारी हुई है। मोड़ पर कंट्रोल न होने से बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।