Wearing mask reduces oxygen level yet doctors are advising to wear it know how to stay healthy

वायु प्रदूषण
– फोटो : Adobe stock

विस्तार


थ्री लेयर मास्क पहनने पर ऑक्सीजन के स्तर व श्वनन दर दोनों पर विपरीत असर पड़ता है। इसके बावजूद प्रदूषण के बिगड़ते स्तर और संक्रमण से बचने के लिए इसका उपयोग करना जरूरी है। लखनऊ स्थित केजीएमयू के फिजियोलॉजी विभाग में हुए अध्ययन में ये निष्कर्ष निकले हैं। इस अध्ययन को अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित कर मान्यता दी गई है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च में प्रकाशित अध्ययन प्रो. श्रद्धा सिंह, प्रो. जगदीश नारायण और डॉ. मो. तनवीर ने किया है। इसमें 20 से 50 वर्ष की उम्र के 104 स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया। इसमें 86 पुरुष और 18 महिलाएं थीं।

यह भी पढ़ेंः- छठ पर्व: यूपी, बिहार वालों के लिए खुशखबरी, 243 स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें; देखें ट्रेन नंबर व रूट चार्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *