हिंदू पीठाधीश्वर ने महाकुंभ में गैर सनातनियों के आने पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि जो हमारे देवी-देवताओं, मठ-मंदिरों को नहीं मानता उसे प्रयागराज आने का कोई अधिकार नहीं है। 


Saints demanded ban on entry of non-Sanatanists in Maha Kumbh 2025 Mouni Maharaj also supported it

सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज
– फोटो : संवाद



विस्तार


उत्तर प्रदेश के अमेठी से सगरा पीठाधीश्वर ने महाकुंभ में गैर सनातनियों के आने पर रोक लगाने की मांग की है। वह समय-समय पर हिंदुओं और धर्म के प्रति आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपना बयान जारी किया है। संतों के बयान के समर्थन में मौनी महाराज ने वीडियो जारी करके महाकुंभ से पहले गैर सनातनियों को लेकर मांग उठाई है। मौनी महाराज ने कहा कि गैर सनातनियों का महाकुंभ में प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए। 

गौरीगंज के बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज समय-समय पर धर्म को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ेंः- जरा ध्यान दें: कम होता है ऑक्सीजन स्तर, पर मजबूरी है मास्क पहनना; पढ़ें आखिर डॉक्टर क्यों दे रहे ऐसी सलाह?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *