173 confirmed seats have been provided to passengers Out of 489 seats making return journey easier

रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पर पूछताछ करते यात्री।
– फोटो : संवाद

विस्तार


दीपावली के बाद लोगों का काम पर वापसी का दौर जारी है। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा रूट की ट्रेनों में वेटिंग बनी हुई है। अगले हफ्ते से राहत मिलने की उम्मीद अफसर जता रहे हैं। खास बात यह है कि सोमवार को तत्काल कोटे से यात्रियों को राहत मिली। 489 सीटों में 173 कन्फर्म सीटें यात्रियों को नसीब हुईं। जबकि पिछले एक हफ्ते से यात्रियों को मायूसी हाथ लग रही थी।

मंगलवार को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, देहरादून, पटना आदि जगहों पर जाने के लिए कन्फर्म ट्रेन टिकट की आस में पैसेंजर आरक्षण केंद्रों पर सोमवार को जुटे। दरअसल, तत्काल कोटे के टिकट की बुकिंग यात्रा के एक दिन पहले होती है। पिछले एक हफ्ते से जहां यात्रियों को तत्काल कोटे से यात्रियों को मायूसी हाथ लग रही थी। 

यह भी पढ़ेंः- छठ पर्व: यूपी, बिहार वालों के लिए खुशखबरी, 243 स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें; देखें ट्रेन नंबर व रूट चार्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *