उरई। झांसी-कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से न आकर दूसरे दिन आ रही हैं। इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को 12 घंटे से अधिक समय स्टेशन पर गुजारना पड़ रहा है। इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की स्थिति लेटलतीफी से बदतर हो गई है।

मंगलवार को भी इस रेलखंड से आने जाने वाली ट्रेनों की स्थिति खराब रही। गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 01124 स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह साढ़े आठ बजे के स्थान पर 13 घंटे देरी से चल रही है। यह ट्रेन के रात साढ़े नौ बजे के आसपास आने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई से चलकर छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 05114 मुंबई छपरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 घंटे 50 मिनट देरी से चल रही है।

बरौनी से चलकर ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 11124 छपरा मेल 6 घंटे 21 मिनट देरी, गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 12597 अंत्योदय एक्सप्रेस 5 घंटे 9 मिनट देरी, बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली ट्रेन नंबर 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से आईं। इसके अलावा मुंबई से सीतापुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12107 अपने निर्धारित समय से आकर दो घंटा देरी से आई। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटे इंतजार करना पड़ा। जिसकी वजह से परेशानी हुई और वह समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे पाएंगे। मंडल रेल प्रशासन का कहना है कि इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की गति धीमी हुई है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। हरसंभव कोशिश की जा रही है जल्दी ट्रेनों की स्थिति ठीक हो जाएगी।

छठ पूजा में ट्रेनें फुल, नहीं मिल रही जगह

उरई। त्योहार के बाद दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे जाने वाले यात्रियों को किसी भी श्रेणी में टिकट नहीं मिल रहे है। 15 नवंबर तक 25 से लेकर 86 तक वेटिंग चल रही है। गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर में 86, ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल में 6 नवंबर को 99 वेटिंग है। अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस में छह नवंबर को किसी श्रेणी में कोई जगह नहीं है। उरई से दिल्ली तक सीधी ट्रेन न होने के कारण लोगों को झांसी और कानपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। दिल्ली के लिए भी छठ पूजा तक किसी भी श्रेणी में जगह नहीं है। (संवाद)

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी

उरई। रेलवे ने छठ पूजा पर अपने-अपने घरों पर आए लोगों के लिए झांसी-कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली दैनिक स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी की है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई से गोरखपुर जाने वाली दैनिक स्पेशल ट्रेन नंबर 01079-80 के फेरों में बढ़ोतरी करते हुए पहले इस ट्रेन का संचालन 13 नवंबर तक किया जाना प्रस्तावित था लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन आगे 22 नवंबर तक बढ़ाया गया है। जिससे छठ पूजा में आए लोग अपने-अपने घरों तक समय से पहुंच सके और त्योहार को मनाकर फिर से अपने-अपने कामों के लिए गंतव्य की ओर पहुंच सके। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *