Angered by defamation on social media, he committed the robbery.

संग्रामपुर थाने में पकड़े गए आरोपी। -स्थानीय नागरिक

अमेठी सिटी। संग्रामपुर क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े हुई बाइक व मोबाइल लूट की वारदात का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दबोचे गए एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़ित द्वारा बदनाम करने की पोस्ट करने से नाराज होकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र भुवालापुर मजरे भौसिंहपुर गांव निवासी शशांक यादव से रविवार को जरौटा गांव स्थित ईंट-भट्ठे के पास असलहे के बट से हमले के बाद बाइक व मोबाइल की लूट की घटना हुई थी। एसएचओ ईशनारायण मिश्र ने बताया कि बुधवार को स्वाॅट टीम प्रभारी अनूप सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र के शंकरगंज चौराहे के पास लूट में शामिल बाइक सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की पहचान गौरीगंज थाना क्षेत्र के तिलक राम पांडेय का पुरवा गांव निवासी ओमशिव यादव उर्फ संजय, अफोइया गांव निवासी संदीप मौर्या व पलिया गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव के रूप में हुई है। तलाशी में ओमशिव के पास शशांक से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ओमशिव यादव ने पुलिस को बताया कि शशांक यादव से उसकी पहले से जान-पहचान थी। दोनों फेसबुक पर फ्रेंड हैं।

शशांक ने फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ स्टेटस लगाया था, जिसपर आरोपी ने मुंह चिढ़ाने की इमोजी लगा दी थी। इससे नाराज शशांक ने गाली-गलौज वाला ऑडियो अटैच कर उसे चिह्नित करते हुए स्टोरी लगा दी थी। जिससे सोशल मीडिया पर बदनामी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने साथियों संग मिलकर शशांक की पिटाई कर गुस्से में उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीन लिया था।

पुलिस ने बताया कि बाइक घटना के दूसरे दिन पीड़ित के पड़ोसी प्रमोद कुमार की सूचना पर क्षेत्र के पूरे गोविंद पड़री से बरामद की जा चुकी है। बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *