फोटो-35-जांच के दौरान सीएचसी में परिजनों व स्टाफ से बातचीत करती एसडीएम ज्योति सिंह। संवाद

एसडीएम ने की जांच, लेबर रूम के स्टाफ को हटाने को कहा, चिकित्सा अधीक्षक को लगाई फटकार

संवाद न्यूज एजेंसी

कोंच। सीएचसी कोंच में स्टाफ की एक और लापरवाही सामने आई है। महिला के प्रसव के दौरान नवजात की मौत होने पर महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किय। उन्होंने लेबर रूम स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर एसडीएम ज्योति सिंह, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल व एसआई मनीष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।

एसडीएम ने महिला व परिजनों से बातचीत की तो परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव कक्ष स्टाफ ने पैसे मांगे थे, डिलीवरी के दौरान लापरवाही की गई है। महिला की सास ने एसडीएम को बताया कि पहले तीन सौ रुपये इंजेक्शन के लिए फिर पांच हजार रुपये डिलीवरी के मांगे गए थे। एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य को निर्देश दिए कि तत्काल लेबर रूम में तैनात स्टाफ को हटाकर उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने सीएचसी के शौचालय व परिसर में फैली गंदगी पर भी नाराजगी जताई और साफ सफाई के लिए कहा।

बता दें कि बुधवार की देर रात तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां निवासी जीतू कुमार पाल पत्नी खुशबू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के साथ उसे कोंच के सीएचसी में भर्ती कराया। सुबह तक सब कुछ ठीक था लेकिन दोपहर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत पर परिजन रोने बिलखने लगे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। महिला के पति जीतू ने एसडीएम व कोतवाली पुलिस को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *