बरुआसागर (झाँसी)- स्वर्ग आश्रम झरना के पास राय किराना स्टोर संचालक महिला दुकानदार के गले से झपट्टा मार कर सोने के आभूषण लूटने वाले बदमाशों में से फरार चल रहे दूसरे बदमाश को आज बुधवार को थाना बरुआसागर पुलिस ने पुराने बेतवा नदी पुल के पास स्थित ग्राम बंनगुआ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंतुक थाना प्रभारी बरुआसागर शिवजीत सिंह राजावत द्वारा चलाये जा रहे। अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहित राय किराना स्टोर की महिला दुकानदार के गले से सोने के आभूषण लूट प्रकरण में शामिल दूसरे बदमाश की ग्राम बनगुआ क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ ग्राम बंनगुआ में पहुँच कर लूट कांड में फरार चल रहा दूसरा आरोपी राज कुशवाहा पुत्र दयाराम कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मथुरा कालोनी थाना सदर बाजार झाँसी को चार बिछिया सफ़ेद धातु, एक अंगूठी पीली धातु एवं 1600 रुपयों सहित मोटर साइकिल हीरो होण्डा लीवो UP 93 MU 0662 को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। और विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
आभूषण लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक नीरज कुमार, पवन कुमार पाण्डेय आदि पुलिसजन शामिल रहे।