
बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात बाराबंकी बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ओवरटेक करने के चक्कर में सामने जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गए। हालांकि बड़ा हादसा टल गया क्योंकि बस में काफी यात्री सवार थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात बाराबंकी बहराइच हाईवे पर चौकाघाट के पास लखनऊ से बहराइच जा रही रोडवेज बस ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में पीछे से घुस गई जिसमें बस परिचालक गोंडा जिले के गोबरे पुरवा थाना कर्नलगंज निवासी वासुदेव (35) की मौत हो गई है। पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा जिनका इलाज करवा कर घर भेज दिया गया है। यात्रियों के अनुसार जिस समय बस में ट्रक में टक्कर मारी तो किसी की समझ में नहीं आया कि क्या करें। किसी का सिर सीट में लड़ा तो कोई बदहवास होकर चिल्लाने लगा। इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई थी।
