6- 6 माह के कार्यकाल पर बनी सहमति-

गरौठा(झासी)-गरौठा बार एशोशिएसन के अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला कांटे का रहा। बराबर मत पड़ने से चुनाव टाई हो गया। तत्पश्चात आपसी सहमति से अध्यक्ष पद पर 6 – 6 माह के कार्यकाल पर सहमति बनी।पहले 6 महीने का कार्याकाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामसेवक पाठक व अगले 6 महीने का कार्याकाल अय्यूब सिद्दीकी संभालेंगे.महामंत्री पद पर विवेक कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पद पर अमित प्रताप सिंह विजयी हुए.विजयी प्रत्याशियो को उनके समर्थको व अधिवक्ताओ ने फूल माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर जीत की बधाई दी,वार संघ के चुनाव मे मतदान के पहले प्रत्याशी मतदाताओ को अपने पक्ष मे करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाते रहे,अध्यक्ष पद पर चार, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर दो दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश खरे,एपी वर्मा,पुरूषोत्तम नारायण पाण्डेय ने बताया है कि सुवह 11 बजे से सभी पदों पर हुए मतदान मे 130 मतदाताओ मे से 127 मतदाताओं ने बोट डाले । अध्यक्ष पद पर रामसेवक पाठक को 50 मत व अय्यूब सिद्दीकी को भी 50 मत मिले जबकि नरेंद्र राजपूत को 23 मत तथा राजेंद्र प्रसाद सोनी को मात्र 4 मत मिले अध्यक्ष पद पर टाई हुए मुकाबले मे वकीलों की एक बैठक मे आपसी सामंजस से निर्णय लिया गया कि पहले छ: माह तक अध्यक्ष पद का पदभार रामसेवक पाठक तथा अगले छ: माह का पदभार अय्यूब सिद्दीकी संभालेंगे महामंत्री पद पर विवेक कुमार त्रिपाठी ने 77 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र कुमार वर्मा को 26 मतो से हराया.वही वीरेंद्र कुमार वर्मा को मात्र 51 मत मिले कोषाध्यक्ष पद पर अभय प्रताप सिह को 68 मत मिले.वही पवन कुमार को मात्र 56 मतो से संतुष्ट रहना पडा.सुबह 11 बजे से हुए मतदान मे अध्यक्ष पद के चारों उम्मीदवार व उनके समर्थक मतदान होने के पहले तक पूरी ताकत लगाए रहे.किसी प्रकार की कोई अव्यस्था न हो इसलिए तहसील परिसर मे बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा,चुनाव का परिमाण आते ही समर्थको ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामसेवक पाठक,अय्यूब सिद्दीकी,महामंत्री विवेक कुमार त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष अभय प्रताप सिह को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी,इसके पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर बृजेंद्र कुमार द्विवेदी,उपाध्यक्ष प्रथम पर लच्छीराम वर्मा,उपाध्यक्ष द्वितीय पर रामकिशारे वर्मा,उपाध्यक्ष तृतीय पर संजय कुमार खरे,सहमंत्री प्रशासन पर किशन सोनी,सहमंत्री प्रकाशन पर मिथलेश नामदेव,पुस्तकालयअध्यक्ष पर अनेक यादव को निर्विरोध चुन लिया गया था.कनिष्ट कार्यकारिणी पर अभय सेंगर,दीपेंद्र सिह,वीर सिंह,शैलेंद्र रिछारिया को निर्विरोध चुन लिया गया था.इस मौके पर गिरीश खरे,वरिष्ट अधिवक्ता भगवतीशरण गुप्ता , अवधेश प्रताप सिह परिहार सूरज सिंह यादव,सियाशरण रिछारिया,अजय प्रकाश यादव , अशोक तिवारी,रामजी पटैरिया, राजेश सिह परिहार,अवधेश विश्वकर्मा,ओमप्रकाश मिश्रा, प्रमोद राय, रामचरण कुशवाहा , संजय गुप्ता , वीरेंद्र सिह सेंगर , विपिन दुवे , भूपेंद्र सिह परिहार , अख्तर सिद्दीकी , विनोद खरे , निशिकांत अग्रवाल, केदार द्विवेदी ,अश्विनी नामदेव लाखन सिह कुशवाहा सहित तमाम अधिवक्ताओ ने विजयी प्रत्याशियो को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *