
लखनऊ के इंदिरानगर में अवैध झुग्गी-झोपड़ी को हटाने के बाद सोमवार को नगर निगम की टीम दोबारा मौके पर पहुंची। यह देखा कि कहीं झुग्गी फिर तो नहीं लगा ली है। टीम ने प्लॉट में पड़ी गृहस्थी को जल्द हटाने के लिए कहा। हिदायत दी कि कहीं और झुग्गी-झोपड़ी न बनाएं।
रविवार को घर-घर से अवैध रूप से कूड़ा उठाने वालों ने उनकी ठेलिया जब्त करने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया था। इस पर ठेलिया चालकों की ओर से इंदिरानगर में खाली प्लॉट पर बनाई गईं झुग्गी-झोपड़ियों को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। सोमवार को नगर निगम कर्मचारी प्लॉट पर पहुंचे और वहां पड़ी गृहस्थी को जल्द हटाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा, अगर ऐसा नहीं किया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। सोमवार को इसी मामले पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल इंदिरा नगर थाने पहुंचीं और पूरे मामले की जानकारी ली।