{“_id”:”6772d6c18494b83cc9064d04″,”slug”:”up-fog-and-farmers-movement-spoiled-the-movement-of-trains-and-planes-these-trains-were-delayed-for-hours-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: कोहरे और किसान आंदोलन ने बिगाड़ी ट्रेन और विमानों की चाल, घंटों लेट रहीं ये गाड़ियां, विमान हुए कैंसिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एयरपोर्ट पर कोहरा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में किसान आंदोलन व ठंड के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। लखनऊ के रास्ते चलने वाली दस ट्रेनें किसान आंदोलन से प्रभावित हुई हैं। पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों को लुधियाना में ही रोकना पड़ गया। ठंड की वजह से कई ट्रेनें व विमान देरी के शिकार हुए।
Trending Videos
सोमवार को ठंड के बढ़ने से यातायात सेवाएं प्रभावित हो गईं। उत्तर रेलवे के 158 स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, जम्मू, पंजाब रूट भी प्रभावित हुआ। दूसरी तरफ पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें बाधित हुईं। इसमें 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मुरादाबाद तक ही गई। 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस व 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस अंबाला कैंट से वापस आई। 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से देरी से चलाई गई। वहीं 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस व 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस लुधियाना से चलाई गई। 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला कैंट तक ही गई। 12237 वाराणसी जम्मूतवी एक्सप्रेस लुधियाना, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस फगवाड़ा तथा 13307 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस लुधियाना तक ही गई।
ट्रेनें पांच घंटे तक लेट
कोहरे के चलते ट्रेनें व विमान देरी के शिकार हुए। 20922 लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस एक घंटे, 15127 काशी विश्वनाथ सवा घंटे, 02569 गोरखपुर नई दिल्ली चार घंटे, 02563 सिवान-नई दिल्ली साढ़े पांच घंटे, 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 02570 दरभंगा क्लोन व 15734 फरक्का एक्सप्रेस एक-एक घंटे तथा 09452 गांधीधाम स्पेशल पांच घंटे देरी की शिकार हुई।
बंगलुरु की उड़ान कैंसिल, कई हुईं लेट
खराब मौसम के चलते सोमवार को बंगलुरु से अमौसी एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई451 निरस्त कर दी गई। मुंबई से आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 625 तीस मिनट, जेद्दा से आने वाला सऊदिया एयरलाइन्स का विमान एसवी 890 साठ मिनट, मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 5264 तीन मिनट लेट गंतव्य पर पहुंचे। मस्कट से आने वाला सलाम एयर का विमान ओवी 706 आधा घंटा, मस्कट से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 149 भी करीब पौन घंटे की देरी से उड़ान भर सका।