{“_id”:”6774416905f642a47c006fdc”,”slug”:”people-immersed-in-new-years-celebrations-amethi-news-c-96-1-ame1002-132312-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: नए साल के जश्न में डूबे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गौरीगंज बाजार में गिफ्ट खरीदती युवतियां। -संवाद
अमेठी सिटी। नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया। शाम होते ही लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने में जुट गए। कुछ लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट में जाकर नए साल पर जश्न मनाया तो कुछ लोगों ने घरों में ही केक काटकर नए साल का स्वागत किया। लोगों ने वर्ष 2024 को अलविदा कहकर नए साल 2025 का तहेदिल से स्वागत किया।
Trending Videos
नए साल को लेकर सबसे अधिक जोश युवाओं में देखने को मिला। युवाओं ने देर शाम जमकर धमाल मचाया। लोग शाम से ही अपने करीबियों को नए साल की बधाइयां देने लगे। सोशल मीडिया पर भी बधाई दी। हर किसी ने अपने तरीके से नए साल की मुबारकबाद दी। उल्लास के बीच इस विशेष दिन को और भी यादगार बनाने, अपने प्रियजनों को खास महसूस कराने के लिए लोगों ने एक-दूसरे को उपहार भी दिए।
नववर्ष को लेकर 31 दिसंबर को बाजार भी सजे थे। तरह-तरह के गिफ्ट आइटम से दुकानें सजी थीं। लोग भी उत्साह के साथ खरीदारी करने पहुंचे। शहर के होटल, रेस्टोरेंटों में 31 दिसंबर की रात यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। गुलदस्तों, फूलों की दुकानें भी सजीं थीं। गुलदस्ते में गुलाब के साथ डेजी, स्टॉर व ऑर्किट भी लगाए गए थे।
फूल व्यापारी राजेंद्र सैनी ने बताया कि नए साल में 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक लोग फूल व गुलदस्तों की खरीदारी करते हैं। एक-दूसरे को बधाई देने के लिए गुलदस्ते देते हैं। जिला मुख्यालय गौरीगंज, अमेठी, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, बाजारशुकुल, जायस, तिलोई, फुरसतगंज, रामगंज आदि क्षेत्रों में लोगों ने गर्मजोशी से नए साल का स्वागत किया और एक-दूसरे को बधाई दी।