Lucknow Murder Case Man Kills Mother Four Sisters In Hotel Recorded Video Murder Reasons Revealed

1 of 8

Lucknow Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने होटल में खूनी खेल खेला। लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी। नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ये परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले 24 साल के असद ने यह खूनी खेल खेला। 

 




Lucknow Murder Case Man Kills Mother Four Sisters In Hotel Recorded Video Murder Reasons Revealed

2 of 8

Babloo Kumar, Joint CP
– फोटो : X @ANI

सनसनीखेज हत्याकांड में हैरान करने वाली बात ये है कि चार बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र 18 और 19 साल है। लखनऊ के होटल शरनजीत में इन पांच हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एक वीडियो बनाया। वीडियो में आरोपी ने मृत मां और बहनों को दिखाया। इस दौरान उसका बाप भी साथ में दिखाई दिया। वीडियो में उसने बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में उसने क्या कहा है।

 


Lucknow Murder Case Man Kills Mother Four Sisters In Hotel Recorded Video Murder Reasons Revealed

3 of 8

जांच के लिए मौजूद पुलिस टीम व होटल के बाहर लगी भीड़।
– फोटो : amar ujala

सीएम योगी से किया ये निवेदन

मेरा नाम अअसद है… आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने ये कदम उठाया। अपने हाथों से मां और बहन को मारा है। इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए। हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी। 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए। योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें, पूरी बस्ती मौत की जिम्मेदार है।


Lucknow Murder Case Man Kills Mother Four Sisters In Hotel Recorded Video Murder Reasons Revealed

4 of 8

murder
– फोटो : amar ujala

मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं, जो लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे। हम ये नहीं चाहते थे।


Lucknow Murder Case Man Kills Mother Four Sisters In Hotel Recorded Video Murder Reasons Revealed

5 of 8

आरोपी युवक का परिवार
– फोटो : अमर उजाला

‘अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला’

असद ने इसके बाद इस वीडियो में बहनों की लाशों को भी दिखाया। बताया कि उसने अपनी अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला। इस दौरान उसका पिता भी वीडियो में बैठा हुआ दिखाई दिया। वीडियो में असद कह रहा है कि उसने पुलिस से मदद मांगी, नेताओं से मदद मांगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *