संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 02 Jan 2025 11:56 PM IST

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6776da3c25554d09980b18a6″,”slug”:”uncontrolled-bike-collided-with-a-pole-one-died-another-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-124104-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बेकाबू बाइक खंभे से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 02 Jan 2025 11:56 PM IST
कदौरा। कोहरे के वजह से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे उसमें सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। कदौरा से लौटते समय हादसा हुआ है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी जाहिम बेग का 18 वर्षीय पुत्र अयान अपने साथी अतरूल (20) के साथ किसी काम से गुरुवार को कदौरा बाइक से आए थे। काम निपटाने के बाद जब वह लौट रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक बबीना के अलीपुर मोड के पास पहुंची कि कोहरा होने की वजह से चालक अयान अपना संतुलन खो बैठा और बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे सिर में हेलमेट न लगाए होने से अयान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी अतरूल घायल हो गया। परिजन अयान के शव को घर ले गए हैं। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कोहरा अधिक होने की वजह से मोड़ पर चालक बाइक नियंत्रित नहीं कर पाया। इससे हादसा हो गया।