21 crores has been approved to further strengthen security of CM residence and surrounding area in Lucknow

हाईटेक होगी सीएम आवास और आसपास की सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक

विस्तार


राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाके की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए गृह मंत्रालय ने 21 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की खरीद की जाएगी। इसे मुख्यमंत्री आवास, राजीव चौक से सीएम आवास जाने वाले चौराहे, हेलीपैड आदि जगहों पर स्थापित किया जाएगा। ताकि, कोई भी अवांछनीय तत्व घुसपैठ नहीं कर सके।

Trending Videos

शासनादेश के मुताबिक राजीवी चौक से सीएम आवास (5, कालिदास मार्ग) जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा। इससे कोई भी वाहन बिना अनुमति के सीएम आवास की ओर नहीं जा सकेगा। 

बैरियर लिफ्ट सिस्टम स्थापित होगा

वहीं मुख्यमंत्री आवास के एंट्री और एग्जिट गेट पर भी बूम बैरियर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास और जनता दरबार के बीच रास्ते पर बैरियर लिफ्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा। 

शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा

इसी तरह लामार्टिनियर चौक पर भी हेलीपैड आने-जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाया जाएगा। इसके अलावा व्हीकल एंट्रेंस सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। बता दें कि राजधानी की सभी संवेदनशील इमारतों की सुरक्षा के दृष्टिगत इन उपकरणों को लगाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *