अमर उजाला संगम
अमर उजाला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे संस्कृतियों के महाकुंभ ‘संगम’ का आगाज शनिवार को हो गया। गोमती नगर के समतामूलक चौराहे के निकट रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हो गया। दोपहर 12 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में पहुंचीं।
उन्होंने भ्रमण करके स्टॉलों का अवलोकन किया। इस बीच वैदिक पाठशाला के बच्चों और पुरोहितों ने मंत्रोच्चार गायन की प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद लोगों की मन मोह लिया.