
पुलिस गिरफ्त में खड़े चोर। पुलिस विभाग
– फोटो : पुलिस विभाग
कोंच। पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते दो चोरों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से चोरी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए। पकड़े गए चोरों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार रात कस्बे में गश्त कर रही थी। तभी पंचानन चौराहे के पास संदिग्ध हालात में खड़े कुंवरपुरा निवासी सोहेल मंसूरी व इकबाल मंसूरी को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से प्लास, पेंचकस, चाबी का गुच्छा, लोहे का साबड़, आरी वाले ब्लेड, हथौड़ी, टार्च व चोरी के दो घंटे बरामद हुए। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही तालाब के पास बने माता मंदिर से दो पीतल के घंटे चोरी किए थे। पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।