{“_id”:”67797a0d0ec625ec420eba3e”,”slug”:”the-road-constructed-at-a-cost-of-rs-42-lakhs-collapsed-within-a-month-orai-news-c-224-1-ori1005-124187-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एक माह में ही उखड़ गई 42 लाख से बनी सड़क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एट तिराहे से चमरसेना गांव तक बनी सड़क उखड़ी पड़ी। – फोटो : संवाद
उरई। जिले की निर्माणाधीन सड़कों की बदहाली थमने का नाम नहीं ले रही है। बेतवा नहर विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से डाली गई सड़क उखड़ने लगी है। एक माह में ही सड़क में ही गड्ढे हो गए हैं। सड़क खराब हो जाने से लोगों में जिम्मेदारों के प्रति खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण से उन्हें अच्छे और सुगम यात्रा की उम्मीद जग गई थी। लेकिन सड़क एक माह भी नहीं चल सकी।
Trending Videos
कोंच के एट तिराहा से चमरसेना गांव तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क को बेतवा नहर विभाग प्रथम ने एक माह पहले 42 लाख की लागत से बनवाया था। लेकिन सड़क एक माह में ही उखड़ गई। सड़क जगह-जगह धंस गई। साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क में दो दर्जन से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से इस सड़क के बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे। यह सड़क पड़री, चमरसेना, छानी, गुरावटी सहित आधा दर्जन गांवों के संपर्क मार्ग को जोड़ती है। इस पर लोगों ने अधिकारियों से सड़क को बनाने की गुहार लगाई थी।
इसके बाद बेतवा नहर विभाग ने 42 लाख की लागत से सड़क बनाकर तैयार की। सड़क बन जाने से लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन सड़क एक माह भी नहीं चल सकी और उखड़ने लगी। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क खराब हो जाने से लोगों में जिम्मेदारों के प्रति खासा आक्रोश है। बेतवा नहर प्रथम के अधिशाषी अभियंता धर्मघोष ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के गुजरने से सड़क धस गई है। जल्द ही उसे सही कराया जाएगा।