Murder accused murdered in Bahraich.

मोहम्मद अमीन उर्फ बबलू
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के रूपइडीहा थाना क्षेत्र के केवलपुर गांव स्थित बाग में रविवार की सुबह भट्टे पर काम करने वाले युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। हत्यारोपी ने निर्मम तरीके से उसके पेट और पीठ में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।

Trending Videos

मौके पर आए पुलिस उच्चाधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मौजूद लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। मुरलीधर दंडौली गांव निवासी मोहम्मद अमीन उर्फ बबलू (40) शनिवार की शाम रूपइडीहा स्थित भट्टे पर काम के लिए निकला था। रविवार को उनका शव केवलपुर गांव स्थित बाग में पड़ा मिला।

मृतक के पिता सुभान अली ने बताया बेटा शाम को काम पर निकला था और सुबह बाग में शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली है। हत्यारोपियों ने धारदार हथियार से पेट और पीठ में वार करके मौत के घाट उतार दिया है। चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। मृतक को दो बेटे और एक बेटी है। मौत से पत्नी हमीदा बानो का रो-रो कर बुरा हाल है। रूपइडीहा थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है जांच पड़ताल की जा रही है।

छह माह पहले जेल से छूटा था मृतक

दो साल पहले दंडौली गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या हुई थी। उक्त मामले में हत्या का आरोप मोहम्मद अमीन पर लगा था और उक्त मामले में छह माह पहले ही जेल से बाहर निकाला था। इसी मामले से जोड़कर घटना को देखा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *