He attacked his wife with a knife and also injured himself

पत्नी पर चाकू से हमला कर खुद को भी किया जख्मी

सरोजनीनगर। बिजनौर इलाके में आपसी विवाद के चलते लखीमपुर के जमुनिया निवासी रमेश कश्यप (42) ने मंगलवार दोपहर पत्नी रानी (40) के गले पर चाकू से हमला कर खुद को भी चाकू मार लिया। शोर होने पर पड़ोसी मदद के लिए पहुंच गए। पुलिस ने दंपती को एपेक्स ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है। दंपती के बीच सीतापुर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

Trending Videos

सीतापुर के लहरपुर स्थित केसरीगंज में रहने वाली रानी के चार बच्चे हैं। सात वर्षीय बेटी राखी मां रानी के साथ बिजनौर कस्बे में किराये पर रहती है। दो बच्चे उसके मायके में रह रहे हैं। सबसे छोटा बेटा रमेश के पास रहता है। रानी मजदूरी करती है। सुबह करीब पांच बजे रमेश रानी के घर पहुंचा और साथ चलने को कहने लगा। मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। महिला के भाई सुंदरी ने बहनोई रमेश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *