
पत्नी पर चाकू से हमला कर खुद को भी किया जख्मी
सरोजनीनगर। बिजनौर इलाके में आपसी विवाद के चलते लखीमपुर के जमुनिया निवासी रमेश कश्यप (42) ने मंगलवार दोपहर पत्नी रानी (40) के गले पर चाकू से हमला कर खुद को भी चाकू मार लिया। शोर होने पर पड़ोसी मदद के लिए पहुंच गए। पुलिस ने दंपती को एपेक्स ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है। दंपती के बीच सीतापुर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
Trending Videos