500 CCTV cameras were scanned, dog squad was deployed, but there was no trace of the girl

500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लगा डॉग स्क्वॉड, पर बालिका का सुराग नहीं

लखनऊ। दुबग्गा के बरावन खुर्द में बृहस्पतिवार को लापता हुई सब्जी विक्रेता की आठ वर्षीय बेटी का छठे दिन भी सुराग नहीं लगा सका है। पुलिस बालिका के घर से एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले मकानों और प्रतिष्ठानों में लगे 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। डाग स्क्वॉड टीम का खोजी कुत्ता काॅलोनी में बने बारात घर तक जाकर लौट रहा है।

Trending Videos

उधर, बालिका को तलाशने का बीड़ा मोहल्ले की महिलाओं ने उठाया है। महिलाएं अलग-अलग टोलियों बनाकर बालिका की तलाश में लगी हैं। एसीपी शकील अहमद के मुताबिक सर्विलांस समेत तीन टीमें बालिका की तलाश में लगी हैं। पर अभी खाली हाथ हैं। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि एक फुटेज में तीन संदिग्ध चार पहिया वाहन दिखे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बालिका को सकुशल खोज लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *