
सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश अवस्थी की मां उषा अवस्थी का पर्स चोरों ने पार कर दिया। वह 16 जनवरी को पुलिस लाइन में जरूरी काम से गई थीं। इसी दौरान चोरों ने उनका पर्स चुरा लिया। पर्स में 10 हजार रुपये, डेबिट कार्ड, घर की चाबी और कुछ जरूरी कागजात थे। उषा अवस्थी ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया। हालांकि, मामला महानगर से जुड़ा होने के कारण उसे स्थानांतरित कर दिया गया।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक मामले की विवेचना अब महानगर पुलिस कर रही है। उधर, चोरों ने डेबिट कार्ड से 10-10 हजार करके कुल एक लाख रुपये भी निकाल लिए। जानकारी होने पर उषा ने सीएसआई टॉवर स्थित एसबीआई बैंक के शाखा में शिकायत की। इसके बाद डेबिट कार्ड बंद करवाया।