{“_id”:”679baf687f270f5aa406abaf”,”slug”:”mahakumbh-stampede-cm-yogi-talked-to-railway-minister-trains-can-be-increased-judicial-commission-will-go-t-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ भगदड़: सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात, बढ़ाई जा सकती हैं ट्रेनें, न्यायिक आयोग कल जाएगा प्रयागराज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रयाग जा रही ट्रेनों में चल रही है भारी भीड़।
विस्तार
महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने ट्रेनों के संचालन और रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। रेल मंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। संभव है कि शाही स्नान पर कुछ ट्रेनें और बढ़ाई जाएं।
Trending Videos
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने बुधवार रात को भी वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन और सुविधाओं के बारे में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से श्रद्धालु आ रहे हैं, वहां के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि रास्ते में श्रद्धालुओं के सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मौनी अमावस्या के बाद भी प्रयागराज के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब है। बृहस्पतिवार को भी 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।