
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में बीए की सेमेस्टर परीक्षा देने गई छात्रा का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला है। शव पर चोटों के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है। बताया कि शाम को छात्रा घर आते समय लापता हो गई थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रूरा अड्डू गांव निवासी भगत सिंह चौहान की पुत्री खुशी (19) एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव निवासी अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह के यहां पिछले दो साल से रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार को खुशी आटा थाना क्षेत्र के नसीरपुर स्थित एक महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा देने गई थी] लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी।