The inspector threatened the rape victim and chased her away from the police station


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता को बिना मेडिकल कराए दरोगा रामशंकर कटियार ने डांट-डपटकर भगा दिया। उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी। पुलिस के रवैये से दुखी दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर टहरौली थाने में दुष्कर्म आरोपी की मदद करने पर दरोगा, दुष्कर्म के आरोपी समेत अन्य के खिलाफ बीएनसएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। टहरौली के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक 21 जनवरी को सुमित परिहार नामक युवक उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दिल्ली ले गया। वहां आरोपी उसका सौदा करना चाहता था। उसके शोर मचाने पर अकेला छोड़ भाग गया। टहरौली में आठ मार्च को सुमित अपने साथ तिलक सिंह एवं चंदन को लेकर आया। तमंचे की नोक पर अगवा करके सुमित ने दुष्कर्म किया। उसके अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिया। शादी का झांसा देकर उसे लेकर दोबारा दिल्ली गया। यहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंची, तब दरोगा रामशंकर कटियार ने आरोपी का पक्ष लिया। उसका मेडिकल नहीं कराया। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। पीड़िता ने कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सुमित, मनोहर परिहार, चंदन, तिलक सिंह समेत रामशंकर कटियार एवं कांस्टेबल सविता पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ अजय कुमार श्रोत्रीय के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।ण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *