

Trending Videos
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”680feccec24596c9d2050cc2″,”slug”:”out-of-16000-soil-from-only-533-farms-could-reach-the-laboratory-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-543673-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: 16000 में केवल 533 खेतों की मिट्टी ही पहुंच सकी प्रयोगशाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। कृषि विभाग को 16000 हजार खेतों से मिट्टी लेकर उसके नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे जाने हैं। इनमें से अभी तक 533 खेतों से मिट्टी के सैंपल प्रयोगशाला भेजे गये हैं। इस संबंध में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की सहायक निदेशक उपमा गौतम ने बताया कि नमूनू एकत्र करने के लिए आठ ब्लॉक से दो-दो हजार सैंपल और प्रत्येक ब्लॉक से 20-20 गांव शामिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि लैब में मिट्टी की उर्वरकता जांची जाएगी। इस दौरान यदि उर्वरकता कम मिलती है तो किसानों को जैविक खाद कितनी मात्रा में उपयोग करनी है उसकी जानकारी दी जाएगी। यदि इस दौरान कोई तत्व की कमी मिलती है तो उस कमी को दूर करने के उपाय सुझाये जाएंगे। संवाद