

Trending Videos
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”680fe96a0fbea8edad02583c”,”slug”:”yashovardhans-innings-gave-jdca-d-the-win-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-543660-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: यशाेवर्धन की पारी ने जेडीसीए-डी को दिलाई जीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। अंडर-23 श्रीनिवास सहगल ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन जेडीसीए-डी की टीम ने सात रन से जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर 27 से 30 अप्रैल तक सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित हो रही है। जेडीसीए-डी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यशोवर्धन ने 45 रन व रोहन डेविड ने 31 रन का योगदान देकर 45 ओवरों में 127 रन का लक्ष्य दिया। जेडीसीए- बी की टीम के दिनेश कबूतरा व अंकित प्रजापति ने तीन-तीन और ध्रुव गुप्ता व रजनीकांत ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेडीसीए- बी की टीम 120 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और जेडीसीए-डी ने सात रन से मुकाबला जीत लिया। जेडीसीए- डी की टीम के नरेंद्र कुमार व रोहित कुमार ने चार-चार एवं अमितेश शुक्ला व वेदांत विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट लिया।