{“_id”:”6821daf7bedb0eeff100422c”,”slug”:”jalaun-video-of-constable-doing-stunts-on-cobra-bike-goes-viral-co-starts-investigation-2025-05-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: सिपाही का कोबरा बाइक से स्टंट करते वीडियो वायरल, सीओ ने शुरू की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 12 May 2025 05:03 PM IST
Jalaun News: सिपाही का कोबरा बाइक से स्टंट करने का मामला सामने आया है। सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोबरा बाइक से स्टंट करता सिपाही राहुल कुमार – फोटो : वीडियो ग्रैब
Trending Videos
विस्तार
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोबरा बाइक से स्टंट करते हुए सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला तूल पकड़ता देख सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। सिपाही डकोर कोतवाली में तैनात है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।
Trending Videos
डकोर कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल कुमार का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोबरा बाइक से स्टंट करते हुए रविवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सिपाही सरकारी कोबरा बाइक से स्टंट कर रहा है। करीब आधा मिनट के इस वीडियो में सिपाही फिल्मी अंदाज में बाइक लेकर आता है और स्टंट भी करता है। वीडियो बनाने वाला उसका साथी भी उसको टिप्स दे रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पूरी जांच सीओ अर्चना सिंह को सौंप दी गई है। सीओ का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।