सपा प्रमुख अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बसपा पर और भी तीखा हमला बोला है। इसके पीछे की वजह जाटव मतों में सेंध लगाने की कोशिश है, जो कि दलित मतदाताओं में करीब 55 फीसदी हैं। यही वजह है कि सपा अध्यक्ष संविधान बचाने की बात भी अपनी हर सभा में कर रहे हैं।
अखिलेश ने बुधवार को बसपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिल रही है। दरअसल, सपा नेतृत्व का मानना है कि जाटव मतदाताओं के बीच संविधान बचाने का नारा काफी असर दिखा रहा है। वहीं, कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी सीधे सपा का खेल बिगाड़ रहे हैं।
सपा सूत्रों का कहना है कि अगर जाटव मतदाताओं के बीच यह संदेश चला जाए कि बसपा नेतृत्व भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए प्रत्याशी उतार रहा है, तो संविधान बचाने के लिए जाटव मतदाता भी सपा के साथ आ सकते हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में सपा सुप्रीमो अखिलेश समेत अन्य नेता भाजपा पर और भी तीखे हमले बोलेंगे। इसमें दलित मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की जाएगी कि भाजपा से संविधान को खतरा है। इसलिए विपक्ष का जो प्रत्याशी जीत सकता हो, उसके साथ आना रणनीतिक समझदारी है।