Loksabha Election 2024: 57.55 percent voting in third phase in uttar Pradesh.

vote voting new
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर संशोधित आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि इन्हें भी लगभग में दिखा गया है।

आयोग के सूत्रों के मुताबिक इन आंकड़ों में मामूली फेरबदल हो सकता है। संभल में 62.91 फीसदी, हाथरस में 55.71, आगरा में 54.08, फतेहपुर सीकरी में 57.19, फिरोजाबाद 58.53, मैनपुरी में 58.73, एटा में 59.31, बदायूं में 54.35, आंवला में 57.44 और बरेली में 58.03 फीसदी मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें – बसपा ने कुशीनगर व देवरिया सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट

ये भी पढ़ें – मायावती ने लोकसभा चुनाव के दौरान क्यों पलटा फैसला? रास नहीं आए आकाश के कई बयान; बेहद नागवार गुजरी ये बात

पहले चरण में इन सीटों पर हुआ मतदान

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।

दूसरे चरण में इन सीटों पर हुआ मतदान

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।



Source link

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *