Truck overturned on a young man working at a mine, operator got the body buried, family members created ruckus

परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में मौरंग पर काम कर रहे युवक के ऊपर ट्रक पलट गया। इससे उसके नीचे आने से युवक की मौत हो गई। खदान संचालक ने बिना परिजनों को सूचना दिए ही उसके शव को दफना दिया। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन कोतवाली पहुंचे और घेराव करते हुए नारेबाजी की।

इसके बाद परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीबुल्दा निवासी छोटे निषाद का बेटा प्रकाश (18) यमुना नदी किनारे संचालित हो रही खदान पर काम करता था। गुरुवार की देर रात प्रकाश के ऊपर मोरंग से भरा ट्रक पलट गया, जिससे उसकी नीचे आने से प्रकाश की मौत हो गई।

जानकारी पर खदान संचालक ने अपने गुर्गों के साथ युवक के शव को खदान के पास ही दफन करवा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजन युवक का शव लाने की मांग करने लगे। जानकारी पर सीओ, कोतवाल मौके पर पहुंचे और समझने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हैं।



Source link

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *