कतार में खड़े मतदान कर्मी
अमेठी। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रशिक्षण के साथ शुरू हो गई। पहले दिन इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, गौरीगंज में बने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में बैलेट पेपर के माध्यम से 460 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले दिन मतदान करने वाले कार्मिकों में विधानसभा तिलोई के 99, जगदीशपुर के 51, गौरीगंज के 91 तथा अमेठी के 219 कार्मिकों ने मतदान किया। शेष मतदान कार्मिक 11, 13 तथा 14 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में अलग-अलग विधानसभावार चार वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान कराया गया। सामान्य प्रेक्षक डॉ. एन. युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।