उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मानसून की सक्रियता मैं तेजी आई है। विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में बुधवार और बृहस्पतिवार के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है।

Trending Videos

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था की मानसून की तरफ लाइन यानी आधार रेखा के दक्षिण की तरफ खिसकने से दक्षिण अप और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बारिश की परिस्थितियां बनी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र और तराई के हिस्सों में हल्की सी मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- योगी कैबिनेट का फैसला: हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, 30 हजार को विदेश में काम करने का मौका; जानिए डिटेल

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को मानसून की ट्रफ लाइन दोबारा उत्तर की ओर खिसकती नजर आई है। इसके असर से शुक्रवार को मध्य यूपी और तराई के बहराइच से सहारनपुर तक हल्के से मॉडरेट बारिश के संकेत है।

इन इलाकों में रुक-रुककर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी रहेगी

उन्होंने बताया कि फिलहाल एक सप्ताह तक मानसूनी ट्रफ लाइन के उत्तर से दक्षिण के बीच दोलन या खिसकाव का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसके असर से प्रदेश के दक्षिण, मध्य और तराई के इलाकों में रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी रहने वाली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *