
राजधानी लखनऊ में शनिवार को प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री का स्वागत किया। इसके बाद यहां से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम ऐशबाग के रामलीला ग्राउंड स्थित तुलसी मानस भवन में आयोजित किया गया।
रक्षामंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रक्षामंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।