जिला कोर्ट परिसर से 18 जून को पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले बंदी सआदतगंज के रामनगर ढाल निवासी मो. जैद को एसटीएफ ने हरदोई के अतरौली स्थित तोमर कोल्ड स्टोरेज के पास से शनिवार रात 8:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
Source link
