overloaded SLR coach caught by vigilance


loader



लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की टीम ने एलटीटी सीतापुर और मास एक्सप्रेस में तय क्षमता से अधिक माल धुलाई पाई है। लोडिंग का लाइसेंस देने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ जंक्शन आई चेन्नई -लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन के पास वाली लगेज बोगी में 4000 किग्रा भार ढुलाई की सीमा की जगह 7560 किग्रा वजन पाया गया। 1.20 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर लगाया। इसी ट्रेन की पिछली एसएलआर बाेगी में भी 6500 किलोग्राम की लोडिंग पायी गई। इससे कुल 80 हजार रुपये जुर्माना लगाया। दूसरी ओर एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस की जांच ऐशबाग स्टेशन पर हुई, जहां ट्रेन में 350 किग्रा की ओवरलोडिंग मिलने पर 18 हजार रुपये जुर्माना लगाया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *