उरई। जालौन की मेजबानी में आयोजित 28वीं पुलिस अंतरजनपदीय कानपुर जोन की पुलिस फुटबॉल तीन दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार से इंदिरा स्टेडियम में शुभारंभ हो गया। जालौन की टीम ने कन्नौज को 11-0 से शिकस्त दी।

Trending Videos

मुख्य अतिथि झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों से परिचय लिया। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबाल में किक मारकर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैच में कानपुर देहात का झांसी से मुकाबला हुआ। इसमें कानपुर देहात ने 7-0 से मैच जीत लिया। फतेहगढ़ और ललितपुर के बीच खेले गए मैच में ललितपुर ने बाजी मारी। ललितपुर की टीम ने तीन गोल किए, जबकि फतेहपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इसी प्रकार कानपुर नगर की टीम ने औरैया को 8-0 से हराया। इसी प्रकार जालौन की टीम ने कन्नौज को 11-0 से हराया। महिला वर्ग में कानपुर की टीम ने झांसी की टीम को 1-0 से हराया।

डीआईजी ने कहा कि मानव जीवन में खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं। साथ ही मानसिक अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। पुलिस महकमे में खेलकूद से न केवल अनुशासन बनाने में सहायता मिलती है, बल्कि पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। खेल तनाव कम करने का प्रभावी माध्यम हैं। इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहगढ़, औरैया, कन्नौज, इटावा, झांसी जालौन, ललितपुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया गया। इस दौरान एसपी डॉ दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन उमेश कुमार पांडेय आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *