

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68756a77de3a56c3bf07acdf”,”slug”:”there-was-a-ruckus-over-vacating-the-house-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-597860-2025-07-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मकान खाली कराने को लेकर हुआ हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। नगर निगम के पीछे बने मकान खाली कराने पहुंचे दस्ते को जमकर विरोध झेलना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद पहुंचे दस्ते का विरोध करते हुए लोगों ने हंगामा किया। दस्ते के साथ मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। नाराज होकर लोग इलाइट चौराहा जा पहुंचे। यहां वह धरने पर बैठ गए। उधर, दस्ते ने वहां रह रहे लोगों को खदेड़ दिया। नेशनल हाफिज सिद्दीकी की एजुकेशनल कमेटी ने इस जमीन को अपना बताते हुए वाद दायर किया था। कोर्ट में वाद दायर होने और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने 15 मकानों को खाली करने का आदेश दिया। आदेश पर सोमवार सुबह कोर्ट के अमीन और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। कुछ घंटों में 6 मकान खाली कराकर कब्जा वादी को दिया। बाकी सात मकान मंगलवार को खाली कराए जाएंगे। संवाद