
इंदिरा नगर जरहरा श्री साईं विहार कालोनी स्थित श्री शनिदेव मंदिर हनुमंत धाम में चोरी हो गई। चोर हनुमान जी का चांदी का मुकुट व दान पेटी से निकल ले गए।
मंदिर के पुजारी निर्मल अलखनिया जब सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सामने का दरवाजा खोला तो देखा कि पीछे के गेट के ताले टूटे हुए हैं और मंदिर की दान पेटी से पैसे व हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब है। मौके पर इन्होंने 100 नंबर डायल किया। पुलिस पहुंची व जांच में जुट गई।