{“_id”:”6886cb16801c2ea6cd035e63″,”slug”:”up-heavy-rain-alert-in-these-14-districts-of-the-state-today-warning-issued-in-areas-adjoining-uttarakhand-2025-07-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश के इन 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड से सटे इलाकों में दी गई चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Monsoon IN UP: यूपी में मानूसन अब पूरी तरह से एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। आज प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
लखनऊ में भी हो सकती है बारिश। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून आज पश्चिमी यूपी में अपना असर दिखाएगा। माैसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए उत्तराखंड से सटे चार जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही 23 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। रविवार को बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों और पश्चिमी यूपी में बारिश देखने को मिली। बुंदेलखंड के ललितपुर में सर्वाधिक 78 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बांदा में 64.4 मिमी बारिश हुई।