संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 01 Aug 2025 12:14 AM IST

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”688bb974a1a769fede0b8186″,”slug”:”accused-of-cheating-of-rs-45-lakh-in-the-name-of-getting-morang-lease-orai-news-c-224-1-ori1005-132634-2025-08-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मौरंग पट्टा दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 01 Aug 2025 12:14 AM IST
उरई। मौरंग पट्टा दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आटा थाना क्षेत्र के गांव करमेर निवासी पुष्पेंद्र राजपूत पुत्र कंधीलाल ने गुरुवार को बताया कि उसके पिता के मित्र अमित ढींगरा ने जिले में मौरंग के व्यापार को लेकर पिता से काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उसके पिता कंधीलाल ने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की। रिश्तेदारों ने मौरंग का पट्टा दिलवाने का झांसा देकर जनवरी से लेकर मई माह के बीच 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। मौरंग पट्टा न मिलने पर रुपये वापस मांगे तो उन लोगों ने धमकाया। शिकायत करने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने कहा कि जल्द वह मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेगा। (संवाद)