संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 20 May 2024 12:50 AM IST

आदर्श मतदान केंद्र
अमेठी। मतदाताओं के स्वागत के लिए रविवार को बूथ तैयार किए गए। माॅडल व पिंक बूथों पर आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
तहसील गौरीगंज में पिंक मतदान केंद्र, जीजीआईसी गौरीगंज को तथा मॉडल मतदान केंद्र प्राइमरी पचेहरी को बनाया गया है। तहसील अमेठी में पिंक मतदान केंद्र, देवी पाटन द्वितीय व मॉडल मतदान केंद्र, सरवरनपुर गायत्री मंदिर, मुसाफिरखाना में पिंक मतदान केंद्र, कठौरा माडल मतदान केंद्र गोगेमऊ तथा तिलोई में पिंक व मॉडल मतदान केंद्र मलिक मोहम्मद जायसी इंटर काॅलेज जायस में बनाया गया है। इन बूथों को सजाया गया है। संवाद